![]()
सिरसा में शनिवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। भादरा रोड स्थित दड़बा कलां बस स्टैंड के पास यह हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ।
।
दड़बा कलां के रहने वाले 50 वर्षीय हरपाल सिंह यादव अपनी बाइक से रूपाना गांव स्थित अपने खेत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सिरसा की तरफ से आ रही एक राजस्थान नंबर की थार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। थार ने बाइक को काफी दूर तक घसीटा।
इलाज के दौरान हुई मौत
गंभीर रूप से घायल हरपाल सिंह को राहगीरों ने सिरसा के अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया।
दोनों कारें क्षतिग्रस्त
इसी दौरान वहां दो अन्य कारें भी आपस में टकरा गईं। हालांकि इस दूसरी टक्कर में किसी को चोट नहीं आई। दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।












