Newspaper-Vendor-Assaulted-Over-Rs-10-Price-Hike-In-Hansi | हांसी में हॉकर से मारपीट: अखबार के 10 रुपए बढ़े शुल्क से नाराज था, बेटे संग मिलकर किया हमला, 2 दांत तोड़े – Hansi News

हिसार के हांसी में एक अखबार वितरक के साथ दर्दनाक घटना सामने आई है। मुल्तान कॉलोनी का रहने वाला 20 वर्षीय अमन पिछले दो साल से अखबार वितरण का काम कर रहा है। वह अपनी दो बहनों का इकलौता भाई है।

शनिवार को जब अमन जगदीश कॉलोनी में अखबार और पिछले महीने का बिल देने गया। आरोपी संजय को जब पता चला कि अखबार का मासिक शुल्क 10 रुपए बढ़ा है, तो वह नाराज हो गया। उसने अमन के साथ मारपीट शुरू कर दी।

पैरों पर डंडे से वार किए

इस दौरान संजय का बेटा भी घर से डंडा लेकर आ गया। दोनों ने मिलकर अमन को पीटा और उसके पैरों पर डंडे से वार किए। मारपीट में अमन के जबड़े में गंभीर चोट आई और उसके दो दांत टूट गए। आरोपी पिता-पुत्र ने उसे सड़क पर पटक दिया। उन्होंने उसकी गर्दन पकड़कर जान से मारने की धमकी भी दी।

परिवार की मदद के लिए पार्ट टाइम जॉब करता है पीड़ित

अमन की आर्थिक स्थिति कमजोर है। वह परिवार की मदद के लिए पार्ट टाइम अखबार बांटने का काम करता है। इस काम से उसे हर महीने लगभग 4000 रुपए की आमदनी होती है। फिलहाल अमन को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने अमन की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।