Kurukshetra Bike Rider Dies Accident NH-44 | Kurukshetra News | कुरुक्षेत्र में बाइक सवार की मौत: टक्कर के बाद टायर के नीचे कुचला गया, मौके पर ही मौत, परिवार का इकलौता कमाने वाला था – Kurukshetra News

परिवार में इकलौता कमाने वाला था सोहन लाल (फाइल फाेटो)।

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में नेशनल हाईवे-44 पर हुए हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई।

बाइक पर मिले कागजात और आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार एनएच-44 पर पेट्रोल पंप के सामने गोबिंद माजरा निवासी सोहन लाल (34) की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही सोहन लाल बाइक समेत सड़क पर गिर गया। इस दौरान सोहन लाल वाहन के टायर के नीचे कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोहन की मौत से परिवार गमगीन है। सोहन लाल अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला सदस्य था।

कल होगा पोस्टमॉर्टम

उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर LNJP अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। कल रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से भाग गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास से CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि व्हीकल की पहचान हो सके।