![]()
सिरसा जिले में NH-9 पर स्थित गांव साहूवाला में सर्विस लेन का निर्माण और अंडरपास निर्माण को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री ने संज्ञान लिया है। इससे लोगों उम्मीद बढ़ गई है। ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत नहीं होगी।
।
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कहा था कि उनके संसदीय क्षेत्र सिरसा जिला में गांव साहुवाला प्रथम एनएच-9 पर दोनों ओर स्थित है यानी गांव दोनों ओर बसा हुआ है। ऐसे में लोगों को सर्विस रोड न होने के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
यहां पर सर्विस लेन का निर्माण, अंडरपास निर्माण, सुरक्षा जाली लगाने के साथ साथ सीमा को दर्शाने वाले संकेतक लगाने का अनुरोध किया था क्योंकि इनके अभाव में आए दिन सड़क हादसे होते रहते है और कई लोगों को अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा। सांसद कुमारी सैलजा के पत्र पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने संबधित अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है।
खेतों में खड़ी फसलों व मंडियों में रखे गेहूं को भारी नुकसान, सरकार मुआवजा दे : सैलजा
इधर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि शासन और प्रशासन की लापरवाही के चलते किसानों की मेहनत कुछ ही घंटों की बारिश, आंधी और ओलावृष्टि में खेतों में खड़ी फसलों और मंडियों में रखे गेहूं को भारी नुकसान हुआ।
सरकार को बिना देरी किए तुरंत विशेष गिरदावरी करवाकर नुकसान का निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन करवाया जाए और प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा और राहत राशि प्रदान की जाए। इसके साथ ही मंडियों में फसलों की सुरक्षित भंडारण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसान देश का अन्नदाता है। उसकी पीड़ा पर संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।
इन इलाकों में नुकसान ज्यादा
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। सिरसा सहित 13 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
खेतों में खड़ी फसलें और अनाज मंडियों में रखी उपज भीगने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। सिरसा के अलावा फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, कैथल, रेवाडी, सोनीपत, यमुनानगर, झज्जर, कुरूक्षेत्र, फरीदाबाद, करनाल और जींद में भी बारिश और आंधी ने फसलों को प्रभावित किया है।
मंडियों में पड़ा 95 प्रतिशत तक गेहूं भीगा : सैलजा
फतेहाबाद में सरसों की बोरियां और गेहूं की फसल भीगने से किसान परेशान है। साथ ही गेहूं कटाई के काम को बाधित किया। सिरसा में सर्वाधिक 16 एमएम बरसात हुई और जिला में मंडियों में पड़ा करीब 95 प्रतिशत गेहूं भीग गया। पहली ही बारिश ने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी अगर प्रशासन की ओर से सारे प्रबंध किए गए होते तो आज मंडी में किसानों का गेहूं न भीगता।
13 को जींद तो 14 को कालांवाली में होगी सैलजा
वहीं सांसद कुमारी सैलजा 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे डॉ. भीम राव आंबेडकर समाज कल्याण सभा द्वारा भारत रत्न डॉ. भीम राव आंबेडकर के 135वें जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में गांव अशरफगढ़ जिला जींद में सम्मलित होंगी। 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे डॉ. भीम राव अंबेडकर सभा द्वारा भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर के 135वें जन्मोत्सव पर आंबेडकर भवन गांव कालांवाली जिला सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। साथ ही जन समस्याएं भी सुनेंगी।












