Kurukshetra Accused Arrested Stabbing Neighbor Neck | Kurukshetra News | कुरुक्षेत्र में पड़ोसी की गर्दन पर चाकू मारने वाला गिरफ्तार: जूस के रेट को लेकर कहासुनी हुई; विवाद खत्म होने के बाद हमला किया – Kurukshetra News

पुलिस की गिरफ्त में चाकू मारने का आरोपी।

कुरुक्षेत्र में मामूली कहासुनी में पड़ोसी दुकानदार के नौकर की गर्दन पर चाकू से हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के ऑर्डर से पुलिस ने आरोपी मनीष शर्मा निवासी कुरुक्षेत्र को जेल भेज दिया। दोनों पड़ोसियों के नौकरों में जूस के रेट को

कुरुक्षेत्र के रितिन कुमार के मुताबिक, वह रेलवे रोड पर जूस की दुकान पर काम करता है। 2 अप्रैल शाम करीब 7 बजे वह दुकान के आगे ग्राहकों को आवाज मार रहा था। उसी समय उनके पड़ोस की जूस की दुकान में काम करने वाला किशन लाल भी ग्राहकों को आवाज मारने लगा। इसी दौरान उन दोनों की जूस के रेट को लेकर बहस हो गई।

गर्दन पर चाकू से हमला

तभी पड़ोसी दुकानदार नितिन, ऋषभ, मोहनलाल, सोनू व अन्य ने मौके पर आकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लाेगाें ने उसे छुड़ाया और अलग कर पोस्ट ऑफिस के पास भेज दिया। कुछ देर बाद आरोपी वहां पहुंच गए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने उनमें से किसी ने उसकी गर्दन पर 2 बार चाकू से हमला जख्मी कर दिया। उसे इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया।

कब्जे से चाकू बरामद

पुलिस ने थाना कृष्णा गेट में केस दर्ज कर आरोपी मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।