Lahaul Udaipur-Kilad Road Closed Landslide News Update | लाहौल में भूस्खलन से उदयपुर-किलाड़ का रास्ता बंद: 38 पुलिसकर्मी और यात्री फंसे, बीआरओ सड़क खोलने में लगा – Lahaul-Spiti News

उदयपुर-किलाड़ मार्ग पर बीआरओ रास्ता खोलने में लगा।

लाहौल के उदयपुर-किलाड़ मार्ग पर कड़ू नाला के पास भूस्खलन हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मार्ग बंद होने से 13 छोटे वाहनों में सवार 60 यात्री तिंदी में फंस गए। राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की परेड में भाग लेने के लिए कांगड़ा से पांगी किला

.

डीएसपी केलांग राज कुमार के अनुसार, जिला पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। पुलिस चौकी तिंदी इनकी देखभाल कर रही है। फंसे हुए लोगों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तिंदी, लोनिवि विश्राम गृह तिंदी, स्थानीय होमस्टे तिंदी, सामुदायिक भवन उदयपुर और राजस्व भवन उदयपुर में ठहराया गया है।

पुलिस उपाध्यक्ष ने बताया कि बीआरओ से लगातार संपर्क बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बीआरओ ने मार्ग बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी कर दिया है। मौसम और सड़क की स्थिति सुधरते ही सभी को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। बीआरओ की 94 आरसीसी के अधिकारियों के अनुसार मौसम साफ रहा आज ( शनिवार) शाम 3 बजे तक मार्ग बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के चलते सड़क पर मलबा ज्यादा आने से मार्ग बहाली में थोड़ा समय लग रहा है।