रेवाड़ी में ससुराल जा रहे युवक को कार ने कुचला: झज्जर का रहने वाला मृतक, पत्नी काे लेने आया था रेवाड़ीl

11/April/2025 Fact Recorder

हरियाणा के रेवाड़ी में ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कसौला थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेवाड़ी में NH-71 से NH 48 कि तरफ माजरी दुधा के पास उतरते समय स्विफ्ट कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में झज्जर जिले के खेड़ी सुलतान गांव निवासी विनोद कुमार की मौत हो गई। मृतक के भाई प्रदीप के अनुसार विनोद अपनी ससुराल मेवली गांव में पत्नी को लेने जा रहा था। वह भी दूसरी बाइक पर उसके पीछे-पीछे चल रहा था। मृतक विनोद गांव में ही राजमिस्त्री का कार्य करता था।

कर लिया है मामला दर्ज : ASI गुलाब

कसौला थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI गुलाब ने बताया कि मृतक के भाई प्रदीप की शिकायत पर स्विफ्ट कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार नंबर आ गए हैं, जल्द ही आरोपी को ट्रैस कर लिया जाएगा।