10/04/2025 Fact Recorder
जींद जिले के उचाना में भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने राहुल गांधी के दलित विरोधी बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हुए गोहाना और मिर्जापुर कांड को जनता अभी तक नहीं भूली है। विधायक अत्री उचाना की पुरानी अनाज मंडी स हार का कारण दिखता है ईवीएमउन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो दलितों को मंदिर में न जाने देने का आरोप भाजपा पर लगाया है, वह पूरी तरह गलत है। ईवीएम पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए अत्री ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रहा है। कांग्रेस को अपनी हार का कारण सिर्फ ईवीएम में दिखाई देता है।
तीसरी बार जनता का विश्वास उन्होंने कहा कि जनता ने तीसरी बार भाजपा को बहुमत दिया है। यह जनता का विश्वास है। कार्यक्रम साध्वी तिलश्री ठाणे-3 के सान्निध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वीरेंद्र करसिंधु, विकास काला, सुशील जैन, रामनिवास जैन, हनुमान जैन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।