ड्रग फ्री हरियाणा के संकल्प के साथ 12 अप्रैल को झज्जर पहुंच रही साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) के दौरान जिला वासियों की सक्रिय जन भागीदारी रहेगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई हैं। साइकिल यात्रा ड्रग फ्री हरियाण
।
ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत आयोजित साइक्लोथॉन शनिवार 12 अप्रैल को झज्जर जिले में पहुंचेगी। प्रत्येक पड़ाव स्थल पर मूलभूत सुविधाएं, चिकित्सा सहायता, जल व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साइकिल यात्रा गुरुग्राम की ओर से झज्जर में प्रवेश करेगी और जिले के बाढ़सा गांव में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत यह यात्रा बादली, झज्जर, गुढ़ा, चमनपुरा व डीघल होते हुए रोहतक जिले में प्रवेश करेगी।
नशा मुक्त संदेश के लिए जागरूकता कार्यक्रम
नशा मुक्ति के इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी दिखा रहे हैं। जिले में यात्रा के पड़ाव हेतु पांच प्रमुख प्वाइंट्स निर्धारित किए गए हैं, जहां साइक्लोथॉन कुछ समय के लिए रुकेगी और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन स्थानों पर नशा के खिलाफ शपथ दिलाई जाएगी। जनसमूह को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा।
जिले से हजारों की संख्या में युवाओं, स्कूली विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों से इस यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है।