Faridabad, Cyber Police,  Three Arrests, iphone Scammers | Jaipur | सस्ते आईफोन का झांसा देने वाले 3 गिरफ्तार: फरीदाबाद में व्यक्ति से 1.19 लाख ठगे; जयपुर से दबोचे, एक महिला की तलाश – Faridabad News

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी बिक्रम, हिमांशु, उदय सिंह।

फरीदाबाद में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने सस्ते आईफोन का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विज्ञापन देखकर एक व्यक्ति ठगों के झांसे में आ गया। पीड़ित ने ठगों के पास 1 लाख से अधिक की राशि भेज दी। जिसके बाद ठगों ने कॉल उठाना बंद

पुलिस ने बताया कि सैनिक कालोनी के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता को सोशल मीडिया पर आईफोन 16 प्रो मैक्स का विज्ञापन दिखा। फोन बुक करने के लिए लिंक पर क्लिक करने के बाद ठगों का फोन आया। पहले एडवांस राशि मांगी गई, जो बाद में वापस कर दी गई।

इसके बाद ठगों ने 1 लाख 19 हजार 970 रुपए की मांग की, जिसे पीड़ित ने अलग-अलग खातों में जमा कर दिया। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया।

जयपुर रेलवे स्टेशन के पास से तीन पकड़े

पुलिस ने जयपुर रेलवे स्टेशन के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बिक्रम (वैशाली नगर, अजमेर), हिमांशु (मानसरोवर, जयपुर) और उदय सिंह (वैशाली नगर, अजमेर) शामिल हैं। जांच में पता चला कि उदय सिंह ने अपने भाई बिक्रम को ठगी के लिए एक सिम दी थी।

बिक्रम ने यह सिम अपनी महिला मित्र को कॉलिंग के लिए दी। हिमांशु सोशल मीडिया हैंडलिंग का काम करता था और उसी ने फर्जी विज्ञापन डाले थे। पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। एक महिला आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।