सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का क्रेज इन दिनों दर्शकों के बीच देखा जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में उनका जाना-पहचाना एक्शन अंदाज नजर आया। हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई। इस मौके पर फिल्म से जुड़ कई एक्टर, स्टार्स नजर आए। साथ ही सनी देओल के पिता धर्मेंद्र को भी इस इवेंट पर देखा गया।
सनी देओल ने क्लिक करवाए फोटो
फिल्म ‘जाट’ की स्क्रीनिंग पर सबसे पहले फिल्म के हीरो सनी देओल नजर आए। अभिनेता ने फिल्म के पोस्टर के आगे पैपराजी को फोटो के लिए पोज दिए। पैपराजी भी सिर्फ सनी पाजी, सनी पाजी बोलते नजर आए। यह सुनकर सनी देओल मुस्कुरा दिए।
ये खबर भी पढ़ें: Sunny Deol: सेंसर बोर्ड ने चला दी सनी देओल की ‘जाट’ पर कैंची, जानिए कितने लगाए कट्स, क्या-क्या होंगे बदलाव
धर्मेंद्र जमकर नाचते हुए नजर आए
स्क्रीनिंग पर सनी देओल के पिता और अभिनेता धर्मेंद्र भी नजर आए। वह अपने बेटे की फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखे। फिल्म ‘जाट’ की स्क्रीनिंग पर बज रहे ढोल पर धर्मेंद्र डांस करते नजर आए। वह जमकर नाचे और पैपराजी ने भी डांस करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया।
उर्वशी रौतेला ने पैपराजी को सॉरी बोलने को कहा
फिल्म ‘जाट’ में उर्वशी रौतेला ने एक आइटम डांस किया है। वह भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं। जब पैपराजी जोर-जोर से अभिनेत्री का नाम पुकारने लगे तो वह लौट आईं और बोलीं, ‘सॉरी बोल।’ दरअसल, फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल ये डॉयलॉग बोलते हैं। इसी डायलॉग को उर्वशी दोहराती दिखीं। वह पैपराजी के सामने से मुस्कुराकर निकल गईं।
ये खबर भी पढ़ें:Jaat Box Office Prediction: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा पाएगी ‘जाट’, ‘गुड बैड अग्ली’ को पछाड़ेंगे सनी देओल
पारुल गुलाटी भी पहुंचीं
टीवी सीरियल की दुनिया से फिल्मों में आईं पारुल गुलाटी भी ‘जाट’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं। वह भी फिल्म में एक किरदार निभा रही हैं। पारुल सोशल मीडिया पर बतौर इंफ्लुएंसर भी फेमस हैं।
करण वीर मेहरा भी आए
फिल्म ‘जाट’ की स्क्रीनिंग पर टीवी एक्टर करण वीर मेहरा भी दिखाई दिए। वह बिग बॉस 18 के विनर बनकर चर्चा में आए।
फिल्म की हीरोइन रेजिना कैंसड्रा भी आईं
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ की स्क्रीनिंग पर साउथ की चर्चित एक्ट्रेस रेजिना कैंसड्रा भी वेस्टर्न अटायर में नजर आईं। इस फिल्म का हिस्सा बनकर वह काफी खुश हैं।
फिल्म के विलेन रणदीप हुड्डा की एंट्री
फिल्म ‘जाट’ की स्क्रीनिंग पर सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा भी नजर आए। वह फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। स्क्रीनिंग पर रणदीप सबके गले मिलते दिखे।
विनीत कुमार सनी संग डांस करते दिखे
फिल्म ‘जाट’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर विनीत कुमार सिंह सनी देओल के साथ नाचते दिखे। वह इस फिल्म का हिस्सा सिर्फ सनी देओल के कारण बने हैं। फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी हैं।
फैंस ने मनाया जश्न
जाट की स्क्रीनिंग पर सनी देओल के फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आए। वे ‘जाट’ की रिलीज से पहले जश्न मनाते दिखे।












