panipat-private-schools-organize-grand-procession-hanuman-jayanti-ramnavami-update | पानीपत में हनुमान जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा: 4 लाख स्कूली बच्चें करेंगे चालीसा पाठ, पचरंगा बाजार में होगी महाआरती – Matlouda News

जिम खाना क्लब में बैठक करते टीचर व जानकारी देते हुए समाजसेवी विकास गोयल व अन्य।

पानीपत में हनुमान जयंती और रामनवमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर जिम खाना क्लब में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभी स्कूलों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अप्रैल को दोपहर 3 बजे

हनुमानजी के स्वरूप करेंगे नृत्य और गायन

विकास गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा जीटी रोड होते हुए पचरंगा बाजार तक जाएगी। इस दौरान स्कूली छात्र हनुमानजी का रूप धारण कर नृत्य और गायन करेंगे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से स्कूल संचालक विद्यार्थियों को हनुमानजी के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पानीपत के करीब 4 लाख स्कूली बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा कंठस्थ किया जाएगा।

पचरंगा बाजार प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजन करते समिति पदाधिकारी।

पचरंगा बाजार प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजन करते समिति पदाधिकारी।

पचरंगा बाजार में महाआरती

हनुमान जन्मोत्सव समिति एवं सबको रोशनी फाउंडेशन से विकास गोयल ने बताया कि सभी स्कूलों ने धर्म कुंभ हनुमान जन्मोत्सव में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। 12 अप्रैल को दोपहर के समय साईं बाबा चौक से पानीपत के राजा हनुमानजी महाराज की विशाल शोभायात्रा शुरू की जाएगी, जो कि विभिन्न बाजारों से होते हुए पचरंगा बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पहुंची और महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

जिसको लेकर समिति की ओर से सभी बाजारों में दुकानदारों और शहर की समितियों को निमंत्रण दिया गया है, ताकि बढ़-चढ़कर भक्त शोभायात्रा में भाग ले सके।