Hindi English Punjabi

Faridabad Railway Station GRP Seizes Unclaimed Ganja | CCTV Footage | रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग में मिला गांजा: फरीदाबाद में बेंच के नीचे रखा था, लाखों रुपए की कीमत, CCTV खंगाल रही पुलिस – Ballabgarh News

6

स्टेशन पर मिले लावारिस प्लास्टिक बैग की जांच करती पुलिस।

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को एक लावारिस प्लास्टिक बैग मिला। बैग से करीब 9.5 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। जीआरपी थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल और पुलिस टीम के गश्त के दौरान कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे के आसपास विशाखापट्टनम से दिल्ली जाने वाली समता एक्सप्रेस के निकलने के बाद, पुलिस टीम जब प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुंची। इस दौरान वहां एक सीमेंटेड बेंच के नीचे एक संदिग्ध प्लास्टिक का कट्टा दिखाई दिया।

साढ़े नौ किलो गांजा बरामद

पुलिस ने तत्काल बैग की जांच की तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा पाया गया। कुल वजन लगभग साढ़े नौ किलो रहा, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मौके पर ही मामला दर्ज कर लिया। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने इस मामले में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि संदिग्ध कट्टा किसने और कब वहां रखा।