Hindi English Punjabi

Nagal Sirohi Khroli Now Samadhan camp will be held every Thursday in Mahindergarh Social Welfare News updet | महेंद्रगढ़ में समाधान शिविर अब प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार लगेगा: 50 शिकायतें सुनी, दो गांवों के सरपंचों ने सड़क पर भारी पानी की समस्या रखी – Mahendragarh News

9

समाधान शिविर में डीसी समस्याएं सुनते हुए

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आज उपायुक्त डॉ विवेक भारती की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 50 शिकायतकर्ताओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए। दो गांवों के सरपंचों ने सड़क के ऊपर तालाब के जैसे भरा पानी की

गांव नांगल सिरोही व खरौली के सरपंचों व ग्रामीणों ने आज समाधान शिविर में पहुंचे और डीसी के समक्ष समस्या रखी। नांगल सिरोही गांव के सरपंच गोकल चंद ने शिकायत में बताया कि उनके गांव से निकलते ही खरौली रोड पर सड़क के ऊपर काफी मात्रा में पानी भरा रहता है। यह पानी आसपास के घरों का होता है न की बरसात का। वह 44 फुट का रास्ता है, आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है। वह इस समस्या को लेकर एसडीएम से भी मिले थे लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। एसडीएम ने मौके पर आने की बात कही थी लेकिन आज तक वह भी नहीं पहुंचा है। आने वाले राहगीर काफी बार उस सड़क पर बने पानी के तालाब में गिर चुके हैं। वह सड़क 20 गांव को जोड़ती है आगे राजस्थान में जाती है। यह बहुत भारी समस्या दोनों गांव की है।

शिविर में अपनी बारी का इंतजार करते हुए

शिविर में अपनी बारी का इंतजार करते हुए

सड़क पर एकत्रित पानी में काफी राहगीर गिर चुके हैं

गांव खैरोली के सरपंच नीरज ने बताया कि नांगल सिरोही से ही उनके गांव को सड़क निकलता है। इस सड़क के माध्यम से यह गांव में पहुंचते हैं। जैसे ही नांगल सिरोही से बाहर निकलते हैं सड़क के ऊपर तालाब नुमा पानी भरा रहता है। यह समस्या काफी वर्षों से चली आ रही है इसका समाधान नहीं हुआ है। आने जाने वाले राहगीरों को दोनों साइड से पैदल चलने का भी रास्ता नहीं है पानी से होकर ही गुजरना पड़ता है। लोगों को उस पानी से निकलने के लिए आने जाने वाले वाहनों से लिफ्ट लेकर गुजरना पड़ता है। इस पानी में काफी लोग गिर चुके हैं यहां से स्कूल की छात्राएं भी आती हैं। जिनको काफी परेशानी होती है। सरकार को इस रास्ते का समाधान करवाना चाहिए। वह घरों की नालियों का पानी ही है।

अब प्रत्येक गुरुवार को समाधान शिविर लगेगा

डीसी डॉ विवेक भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार के नए दिशा-निर्देश अनुसार जिला प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अब महेंद्रगढ़ उपमंडल के एसडीएम कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को डीसी व एसपी की अध्यक्षता सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

समाधान शिविर में डीसी समस्याएं सुनते हुए

समाधान शिविर में डीसी समस्याएं सुनते हुए

डीसी ने कहा समाधान शिविर में पहुंचकर लाभ उठाएं

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है और यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। समाधान शिविर में अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और सभी मामलों में पारदर्शी व संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया जाए। डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को निर्धारित दिनों में समाधान शिविर में आकर साझा करें, ताकि प्रशासन जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर सके।