Hindi English Punjabi

सुप्रीम कोर्ट की तमिलनाडु राज्यपाल को फटकार, विधेयकों को मंजूरी नहीं देने पर जताई नाराजगीl

11

8/April/2025 Fact Recorder

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के राज्यपाल को फटकार लगाते हुए उनकी नाराजगी जताई है, क्योंकि उन्होंने राज्य विधानसभा द्वारा पास किए गए विधेयकों को मंजूरी नहीं दी। कोर्ट ने राज्यपाल की कार्रवाई पर सवाल उठाया और कहा कि विधेयकों को लंबित रखना संवैधानिक प्रक्रिया के खिलाफ है। कोर्ट ने इस मामले में राज्यपाल से स्पष्टीकरण मांगा और चेतावनी दी कि यदि विधेयकों पर जल्द निर्णय नहीं लिया जाता, तो इसे असंवैधानिक माना जाएगा। यह आदेश तमिलनाडु सरकार द्वारा विधेयकों की मंजूरी न मिलने पर राज्यपाल के खिलाफ दायर याचिका के बाद आया है।