Kohli is the first Indian to score 13 thousand T20 runs dainik bhaskar moments | कोहली 13 हजार टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय: सूर्या का कैच जितेश-दयाल से छूटा; कोहली ने गुस्से में बैट फेंका

वानखेड़े21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस म (MI) को 12 रन से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करके मुंबई को 222 रन का टारगेट दिया। जवाब में हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की शानदार पारी के बावजूद मुंबई 209/9 रन ही बना सकी।

सोमवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। विराट कोहली 13 हजार टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। हार्दिक की बॉल रजत पाटीदार के हेलमेट पर लगी। कोहली ने आउट होने के बाद गुस्से में बैट फेंका। सूर्यकुमार का कैच जितेश शर्मा-यश दयाल ने मिलकर छोड़ा।

पढ़िए MI Vs RCB मैच के टॉप मोमेंट्स और फैक्ट्स…

1. सॉल्ट ने पहली बॉल पर चौका मारा, बोल्ट ने दूसरी पर बोल्ड किया

फिल सॉल्ट 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया।

फिल सॉल्ट 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया।

फिल सॉल्ट ने मैच की पहली बॉल पर चौका लगाया। फिर ट्रेंट बोल्ट ने अगली ही गेंद में बोल्ड कर दिया। बोल्ट ने स्विंग करती हुई यॉर्कर बॉल फेंकी थी, जिसे सॉल्ट समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। 2. कोहली ने बुमराह की बॉल पर छक्का लगाया

विराट कोहली ने 67 रन की पारी खेली।

विराट कोहली ने 67 रन की पारी खेली।

विराट कोहली ने इस सीजन में पहला ओवर डाल रहे जसप्रीत बुमराह की बॉल पर छक्का लगाया। बुमराह बेंगलुरु की पारी का तीसरा ओवर डाल रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल उन्होंने सामने की तरफ फेंकी। यहां कोहली ने बड़ा शॉट खेला और बॉल डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स के लिए गई।

3. कोहली की छक्के से फिफ्टी

विराट ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 सिक्स लगाए।

विराट ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 सिक्स लगाए।

9वें ओवर में विराट कोहली ने छक्के से फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 29 बॉल पर हाफ सेंचुरी बनाई। विग्नेश पुथुर के ओवर की चौथी बॉल पर सामने की तरफ कोहली ने छक्का जमाया। यह उनके IPL करियर का 57वां अर्धशतक था।

4. पाटीदार के हेलमेट पर लगी हार्दिक की बॉल

रजत पाटीदार ने 32 बॉल पर 64 रन बनाए।

रजत पाटीदार ने 32 बॉल पर 64 रन बनाए।

13वें ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल रजत पाटीदार के हेलमेट पर लगी। पंड्या ने ओवर की तीसरी बॉल पर ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर लगी। पाटीदार इस बॉल को फाइन लेग की दिशा में खेलना चाहते थे। बॉल उछली और पाटीदार के हेलमेट पर लगी। अगली बॉल पंड्या ने बाउंसर डाली, जिस पर पाटीदार ने अपर कट शॉट खेलकर चौका लगाया।

5. कोहली ने गुस्से में बैट फेंका

आउट होने के बाद कोहली ने गुस्से में बैट फेंका।

आउट होने के बाद कोहली ने गुस्से में बैट फेंका।

15वें ओवर में हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। ओवर की पहली बॉल पर विराट कोहली 67 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने के बाद कोहली निराश दिखे। ड्रेसिंग रूम में उन्होंने अपना बैट फेंक दिया। इसी ओवर की तीसरी बॉल पर लिविंगस्टन आउट हुए।

6. रिकेल्टन ने पीछे दौड़कर डाइविंग कैच लपका

रियान रिकेल्टन ने रजत पाटीदार का कैच पकड़ा।

रियान रिकेल्टन ने रजत पाटीदार का कैच पकड़ा।

रजत पाटीदार (64 रन) को ट्रेंट बोल्ट ने विकेटकीपर रियान रिकेल्टन के हाथों कैच कराया। रिकेल्टन ने रजत के स्कूप शॉट पर पीछे की ओर दौड़ लगाकर शानदार कैच पकड़ा।

6. हेजलवुड को DRS पर विकेट, रिकेल्टन आउट

रिकेटल्टन 17 रन बनाकर आउट हुए।

रिकेटल्टन 17 रन बनाकर आउट हुए।

मुंबई ने चौथे ओवर में दूसरा विकेट गंवाया। हेजलवुड के ओवर की चौथी बॉल रायन रिकेल्टन के पैड पर लगी। लेकिन फील्ड अंपायर ने अपील को खारिज कर दिया। ऐसे में बेंगलुरु के कप्तान पाटीदार ने DRS की मांग की। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखकर रिकेटल्टन को आउट करार दिया।

हेजलवुड ने रायन रिकेल्टन को LBW किया।

हेजलवुड ने रायन रिकेल्टन को LBW किया।

7. सूर्या को जीवनदान, जितेश-दयाल से कैच छूटा

जितेश शर्मा और यश दयाल कैच की कोशिश में आपस से टकरा गए।

जितेश शर्मा और यश दयाल कैच की कोशिश में आपस से टकरा गए।

12वें ओवर में सूर्यकुमार यादव को जीवनदान मिला। यश दयाल ने गुड लेंथ पर स्लोअर बॉल डाली। इस पर सूर्या स्वीप करना चाहते थे, लेकिन बॉल ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और हवा में उछल गई। ऐसे में विकेटकीपर जितेश शर्मा और यश दयाल कैच लेने के लिए दौड़े और आपस में टकरा गए और कैच ड्रॉप हो गया।

सूर्या को 27 रन पर जीवनदान मिला। हालांकि अगले ओवर में वे 28 रन बनाकर आउट हो गए।

सूर्या को 27 रन पर जीवनदान मिला। हालांकि अगले ओवर में वे 28 रन बनाकर आउट हो गए।

फैक्ट्स:

  • बेंगलुरु ने वानखेड़े में अपना दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने आज 221/5 का स्कोर बनाया। इससे पहले 2015 में मुंबई के खिलाफ बनाए गए बेंगलुरु ने एक विकेट खोकर 235 रन बनाए थे।
  • RCB ने MI के खिलाफ अपना सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाया। उन्होंने शुरूआती 6 ओवर में एक विकेट खोकर 73 रन बनाए। इससे पहले 2011 में मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ में 68 रन बनाए थे।
  • विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बने। ओवरऑल वे पांचवें प्लेयर हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया। इसके लिए विराट ने 386 पारियों का सामना किया।

खबरें और भी हैं…