kullu-Lahaul-Spiti-contractors-payment-pending-BJP-protest-update | लाहौल में विकास कार्यों के 10 करोड़ के बिल अटके: भुगतान नहीं होने से ठेकेदार परेशान, ट्रेजरी में जमा किए थे – Manali News

भाजपा जिला अध्यक्ष रिग जिन समफेल हायरपा जानकारी देते हुए।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के लाहौल स्पीति में विकास कार्यों का भुगतान नहीं होने से ठेकेदार परेशान हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष रिग जिन समफेल हायरपा ने इस मुद्दे को उठाया है। हायरपा ने बताया कि विभिन्न सरकारी विभागों ने 31 मार्च से पहले विकास कार्यों के

.

बिलों का भुगतान अब नए बजट से होगा

जिला अध्यक्ष ने कहा कि लाहौल में विभिन्न विभागों के करीब 10 करोड़ रुपए के बिल लंबित हैं। इन बिलों का भुगतान अब नए बजट से होगा। इससे नए वित्त वर्ष में नए काम प्रभावित होंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के ठेकेदार भी परेशान हैं। वे अपनी समस्या को मीडिया के जरिए सरकार तक पहुंचाने की गुहार लगा रहे हैं।

कांग्रेस का विकास सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित

हायरपा ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल में लाहौल स्पीति में कोई नया विकास कार्य शुरू नहीं हुआ है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस का विकास सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि लंबित बिलों का जल्द भुगतान किया जाए।