Himachal Power corporation IAS Harikesh Meena filed anticipatory bail plea High court Shimla | हरिकेश मीणा ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका: गिरफ्तारी से बचने हाईकोर्ट पहुंचे, इनके MD रहते हुए विमल नेगी ने की आत्महत्या – Shimla News

शिमला13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के पूर्व एमडी एवं IAS अधिकारी हरिकेश मीणा अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। हालांकि अभी तक मीणा की याचिका एडमिट नहीं हो पाई है।