Fatehabad-tohana-Sdm-meeting-crop-residue-burning-prevention-update | टोहाना में फसल अवशेष न जलाने के कड़े निर्देश: एसडीएम के निगरानी के आदेश, हर समय तैयार रहे फायर ब्रिगेड – Tohana News

टोहाना में अधिकारियों की बैठक लेते एसडीएम।

फतेहाबाद जिले के टोहाना में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। कृषि विभाग को किसानों में जागरूकता फैलाने का दायित्व सौंपा गया ह

विद्युत तारों के नियमित रखरखाव

किसानों को फसल अवशेष जलाने के नुकसान और इसके विकल्पों की जानकारी दी जाएगी। बिजली विभाग को ट्रांसफॉर्मर और विद्युत तारों के नियमित रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं। फायर ब्रिगेड को आपात स्थिति के लिए हर समय तैयार रहने को कहा गया है। पुलिस विभाग को अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम करने के आदेश मिले हैं।

बैठक में ये रहे शामिल

एसडीएम ने सभी विभागों से आपसी तालमेल से काम करने को कहा है। उन्होंने किसानों से पर्यावरण की रक्षा के लिए फसल अवशेष न जलाने की अपील की है। बैठक में डीएसपी उमेद सिंह, नायाब तहसीलदार रोहित कौशिक, उपमंडल कृषि अधिकारी मुकेश मेहला और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।