हरियाणा के रोहतक में नशा मुक्ति अभियान को लेकर 5 अप्रैल को हिसार से चली साइक्लोथोन यात्रा 12 अप्रैल को रोहतक के गांव करौंथा में प्रवेश करेगी। इस दौरान युवा नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देते हुए गांव बोहर के नांदल भवन पहुंचेंगे। 2 दिन आराम करने के बाद 1
।
डीसी धीरेंद्र ने बताया कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए साइक्लोथोन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। सीएम नायब सैनी ने यात्रा का शुभारंभ किया था, जो 27 अप्रैल तक चलती रहेगी। यात्रा के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाया जा सके।
नशे को लेकर जागरूक करना उद्देश्य डीसी धीरेंद्र ने बताया कि साइक्लोथोन का उद्देश्य प्रदेश में युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभाव से बचाना है। गत वर्ष साइक्लोथोन का आयोजन किया गया था जिसमें रोहतक जिला के लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की थी। ड्रग फ्री हरियाणा थीम को लेकर यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।

साइक्लोथोन का शुभारंभ करते सीएम नायब सैनी। (फाइल फोटो)
गांवों में सरपंच, नंबरदार व महिलाओं का अहम भूमिका डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि यात्रा के दौरान गांवों में सभी सरपंच, नंबरदार, गांव के प्रबुद्धजन और विशेषकर महिलाओं की अहम भूमिका है। गांव में आने वाली यात्रा का स्वागत करने के साथ अपनी-अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करनी होगी। यात्रा के उद्देश्य की पूर्ति सभी के मिलकर प्रयासों से होगी।
नशा मुक्त घोषित गांव के सरपंचों को किया जाएगा सम्मानित डीसी धीरेंद्र ने बताया कि जिला में जिन गांवों को नशा मुक्त घोषित किया गया है, उन ग्राम पंचायतों के सरपंचों को यात्रा के दौरान सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनके विचार अन्य के साथ साझा करने के लिए व्यवस्था की जाएगी।
यह साइक्लोथोन यात्रा स्कूलों, कॉलेज अन्य शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक संस्थाओं और गांव से होकर गुजरेगी, जहां पर ड्रग फ्री हरियाणा पर संवाद भी होगा। साइक्लोथोन में शामिल होने के लिए युवा https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।












