रोहतक में युवक से नशीला पदार्थ मिलने पर शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया।
रोहतक में झज्जर रोड पर जलेबी चौक के पास से पुलिस ने एक युवक को अफीम के साथ काबू किया है। बरामद नशीले पदार्थ का वजन करने पर 159 ग्राम मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
।
पुलिस को सूचना मिली कि जलेबी चौक के पास एक युवक अफीम बेचने की फिराक में है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एक युवक को काबू किया। युवक की पहचान नबीशेर निवासी गांव हरदासपुर जिला बरेली, यूपी के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से अफीम निकली। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कबाड़ी की कर रखी है दुकान आरोपी नबीशेर ने गांव करौथा झज्जर व रोहतक रोड पर कबाड़ी की दुकान कर रखी है। दुकान के बाहर ही आरोपी अफीम बेचने का काम करता है। एएसआई संदीप ने शक के आधार पर आरोपी को काबू किया और पूछताछ की। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से अफीम मिली।
एएसआई संदीप ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक कबाड़ी की दुकान के बाहर नशीला पदार्थ बेच रहा है। मौके से पकड़े गए आरोपी नबीशेर से अफीम बरामद हुई। आरोपी 7वीं क्लास तक पढ़ा है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट आशीष चौहान की मौजूदगी में नशीला पदार्थ का वजन करवाया गया, जो 159 ग्राम निकला।
