नशा मुक्ति अभियान के लिए अभियान चलाती पुलिस।
सिरसा जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ‘ऑपरेशन आक्रमण’ के तहत 35 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह विशेष अभियान सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में 39 पुलिस टीमों ने यह कार्रवाई
।
जिले में विशेष नाकाबंदी
पुलिस ने 57 बोतल अवैध शराब, 86 बोतल देसी शराब और 800 लीटर लाहन जब्त किया। जुआरियों से 14,240 रुपए की नकदी भी बरामद की गई। पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल 8 लोगों को धारा 172 बीएनएस के तहत हिरासत में लिया। इस दौरान जिले में विशेष नाकाबंदी की गई। चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों और ग्रामीण इलाकों में वाहनों की जांच में 97 चालकों का चालान किया गया।
आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना
सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि “आप्रेशन आक्रमण” अभियान का उद्देश्य अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से शिकंजा कसना है। इसके अलावा आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है,ताकि आम लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस करें।
ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें
उन्होंने कहा कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और वे खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसको लेकर सभी पुलिस कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम में आमजन को बढ-चढ कर भाग लेने का भी आह्वान करें।
एसपी की जनता से अपील
एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए जनता से भी सहयोग की अपील की गई है, क्योंकि जन सहयोग से ही अपराधों पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का प्रयास है, कि लोग भयमुक्त व अपराधमुक्त समाज में बेहतर जीवन यापन कर पाएं, इसको लेकर सिरसा पुलिस हर समय जनता की सेवा, सुरक्षा तथा सहयोग को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है ।
