Hindi English Punjabi

फरीदकोट में किसानों का प्रदर्शन भूमिहीनों को जमीन बांटने की मांग, बोले- सरकार ने नहीं बांटी तो कब्जा कर लेंगे

9

6 अप्रैल 2025 Fact Recorder

पंजाब के फरीदकोट जिले में किसानों और जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी ने आज एक बड़ा रोष मार्च निकाला। कमेटी की मुख्य मांग है कि फरीदकोट रियासत की हजारों एकड़ बेआबाद जमीन को जरूरतमंद और भूमिहीन लोगों में बांटा जाए।संघर्ष कमेटी ने गांव बीड़ सिखांवाला स्थित रियासत की बेआबाद जमीन पर कब्जा करने की घोषणा की हुई थी और उन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। लेकिन इस मुद्दे पर कमेटी की डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट के साथ बैठक तय करवा दी गई, जिसके बाद कमेटी ने अपने कार्यक्रम को रोष मार्च तक ही सीमित कर लिया।जानकारी के अनुसार जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी द्वारा राज्य भर में सरकारी बेआबाद जमीनें जरूरतमंद लोगों को देने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से फरीदकोट जिले में भी फरीदकोट रियासत के ट्रस्ट और परिवार की हजारों एकड़ बेआबाद जमीन को भूमिहीन लोगों को देने की मांग को लेकर संघर्ष किया जा रहा है।इसी श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को कमेटी द्वारा कोटकपूरा के लाला लाजपत राय पार्क में रैली का आयोजन किया गया। यहां से उन्हें एक काफिले के रूप में गांव बीड़ सिखां वाला में रियासत की जमीन पर कब्जा करने जाना था। संघर्ष कमेटी के ऐलान को देखते हुए जिला पुलिस की ओर से एसपी जसमीत सिंह, डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह व डीएसपी जैतो सुखदीप सिंह के नेतृत्व में पार्क के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस प्रशासन ने कमेटी की 7 अप्रैल को डिप्टी कमिश्नर के साथ बैठक तय करवा दी, जिसके बाद कमेटी ने सिर्फ शहर में रोष मार्च निकाला।

सरकार ने जमीन नहीं बांटी तो खुद ही कब्जा कर लेंगे- संघर्ष कमेटी इस मौके पर संघर्ष कमेटी के राज्य नेता अवतार सिंह सहोता और अंग्रेज सिंह हरीनौ ने कहा कि राज्य में बंजर पड़ी जमीनों को जरूरत मंद और भूमिहीन लोगों में बांटा जाना चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो भूमिहीन लोग खुद ही इन जमीनों पर कब्जा कर लेंगे, फिर भले ही इसके लिए उन्हें कितनी बड़ी भी कुर्बानी देनी पड़े।