Accident In Panipat; Car Crushed Child| Shahapur Israna Haryana | पानीपत में तेज रफ्तार कार ने बच्चे को कुचला, मौत: 8 साल का किशोर सड़क क्रॉस कर रहा था; दो गाड़ी चालकों में लगी थी रेस – Panipat News

हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के गांव शाहपुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने 8 साल के बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक भी गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत बच्चे के पिता ने पुलिस को दी है। पुलिस ने श

टक्कर लगने से नीचे गिरा, फिर सिर से गुजरा पहिया

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र मांझी ने बताया कि वह मूल रूप से गांव नेमदारगंज जिला नवादा, बिहार का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत के इसराना स्थित गांव शाहपुर में श्री सत्यसाईं भठ्ठा कंपनी में रहता है। वह यही पर काम करता है। वह 8 बच्चों का पिता है। जिनमें 4 बेटे व 4 बेटियां है। उसका दूसरे नंबर का बेटा अमित(8) था।

इसराना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसराना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जोकि 5 अप्रैल की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे सड़क क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान दो गाड़ी चालक तेज गति से वहां आए। जिनमें से एक गाड़ी ने चालक ने अमित को टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर गया। नीचे गिरने के बाद गाड़ी उसके सिर के ऊपर से उतर गई। जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था।