![]()
झज्जर जिले के एक गांव से 8 दिन पहले एक युवक गायब हो गया। जिसका आज तक परिजनों को कोई पता नहीं लग पाया। परिवार की ओर से पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की FIR कराई हुई है। युवक सर्विस स्टेशन से गायब हुआ और नंबर भी बंद आ रहा है। एक वीक बीत जाने के बाद भी युव
।
आसंडा गांव के निवासी दिलावर ने बताया कि उसके छोटे बेटे नवीन ने गांव के पास ही सांपला रोड़ पर सर्विस स्टेशन कर रखा है। वह ज्यादातर रात को भी वहीं रुकता है और काम करता है। दिलावर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 28 मार्च को वह उसके बेटे नवीन को सर्विस स्टेशन पर खाना देकर आया था।
रिश्तेदारों के मदद से ढूंढ़ा
दिलावर ने बताया कि अगले दिन सुबह वह जब घूमने गया, तो उसका बेटा सर्विस स्टेशन पर नहीं मिला। रिश्तेदारों की मदद से ढूंढ़ा और सब जगह तलाशने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है और नंबर भी बंद आ रहा है। उसने पुलिस को बताया है कि उसके दो बेटी और दो बेटे हैं जो कि सभी की शादी कर रखी है।
एक वीक बीता नहीं लगा सुराग झज्जर जिले के गांव आसंडा से एक वीक पहले गायब हुए युवक का अब तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस द्वारा लगातार युवक की मोबाइल लोकेशन के जरिए तलाश की जा चुकी है। वहीं पुलिस की ओर से युवक की तलाश के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। लेकिन लापता युवक के बारे में पता नहीं लग पाया है।
सर्विस स्टेशन से गायब हुए युवक नवीन के पिता दिलावर बोले कि हमारे परिवार की किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है और नाही किसी पर किसी पर शक। अगर बेटा कहीं गया है तो वापस भी आ जाऐगा।












