कुरुक्षेत्र में पुलिस कॉन्स्टेबल ने सुसाइड किया: कुछ समय पहले हुआ फोर्स में चयन; अभी कर रहा था ट्रेनिंग; मिलने वाली थी ड्यूटीl

5/April/2025 Fact Recorder

हरिश को जल्द ड्यूटी मिलने वाली थी। फाइल फोटो

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस के जवान ने संदिग्ध परिस्थतियों में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। कुछ समय पहले ही उसका चयन पुलिस फोर्स में बतौर कॉन्स्टेबल हुआ था। घटना सुबह करीब 6 बजे की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, शाहाबाद के पाडलू गांव के 25 साल के हरिश का कुछ समय पहले ही हरियाणा पुलिस में चयन हुआ था। अभी हरिश की ट्रेनिंग चल रही थी। जल्द ही हरिश को ड्यूटी मिलने वाली थी, मगर इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर के रख दिया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

फंदे पर लटका मिला

घटना से पहले सुबह करीब 5 बजे हरिश अपने घरवालों को शाहाबाद छोड़कर आया था। घरवाले देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे, मगर हरिश की मौत की सूचना पाकर वापस लौट आए। पुलिस शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।