5 दिन के दौरे पर आईं, बाबा भूतनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, आज दो जगह जनसभाएं करेंगी सांसदl

5/April/2025 Fact Recorder 

मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंची कंगना रनोट

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट शनिवार को लंबे समय बाद अपने संसदीय क्षेत्र मंडी पहुंचीं हैं। प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तीन दिन पहले ही कंगना पर निशाना साधा था।

आज कंगना ने अपने पांच दिवसीय दौरे की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध बाबा भूतनाथ मंदिर के दर्शन से की। वह सुबह 11 बजे अपने काफिले के साथ मंदिर पहुंचीं। हरे रंग की साड़ी पहने कंगना ने स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

मंदिर के पुजारी देवानंद सरस्वती ने विधि-विधान से पूजा करवाई। इस दौरान कंगना को महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण करते हुए भी सुना गया।

मंडी में बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा करते हुए कंगना रनोट

कंगना ने श्रद्धालुओं से की बात

मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से कंगना ने बातचीत की। मंदिर के बाहर उन्होंने कारोबारियों का अभिवादन किया और सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार सभी के लिए मंगलमय हो।

आज दो जगह जनसभाएं करेंगी कंगना

आज ही कंगना मंडी के मझवाड़ और कोटली में जनसभाओं को संबोधित करेंगी। उनका यह दौरा पांच दिन का है, जिसमें वह अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगी और लोगों की समस्याएं सुनेंगी।

मंडी के मझवाड़ में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर स्थानीय विधायक अनिल शर्मा के साथ मंच पर बैठी कंगना रनोट

मंडी के मझवाड़ में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर स्थानीय विधायक अनिल शर्मा के साथ मंच पर बैठी कंगना रनोट

विक्रमादित्य ने साधा था निशाना

बता दें कि तीन दिन पहले हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर निशाना साधा था और कहा था कि चुनाव जीतने के बाद कंगना कहीं गायब हो गई है। कंगना को 11 महीने में दिशा कमेटी की मीटिंग लेने का भी टाइम नहीं लगा। चुनाव जीतने के बाद एक साल में कंगना दो बार ही अपने चुनाव क्षेत्र में आईं है। उसमें भी एक बार अपने निजी रेस्टोरेंट के उद्घाटन के लिए आईं।