4/April/2025 Fact Recorder
क्रिकेट का एक चर्चित किस्सा है। एक ऐसे मैच का ये किस्सा है, जिसके बारे में उस समय के दो धुरंधर खिलाड़ियों को पता चल गया कि ये फिक्स है। सटोरियों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके ये तय किया था कि भारत को ये मैच हारना है। लेकिन, इन दोनों ने ये मैच भारत को जिता दिया। इनमें से एक को लोग दादा कहकर पुकारते हैं। दूसरा, अपने गुरु का बेहतरीन शागिर्द निकला और उसने अपने बेटे का नाम अर्जुन रखा। फिल्म ‘टेस्ट’ उस मैच की लोकेशन से कुछ ही दूर भारत के चेपक स्टेडियम में चल रहे एक टेस्ट मैच की पृष्ठभूमि में बुनी गई है। अर्जुन नाम का एक बेहतरीन खिलाड़ी है। टीम मैनेजमेंट उसे रिटायर करने पर तुला है। वह अपना आखिरी मैच शान से जीतना चाहता है। लेकिन, सब कुछ वैसा ही होता, जैसा हम सोचते हैं तो फिर आखिर हमारे जीवन का टेस्ट कैसे होगा? ‘फर्जी’, ‘गन्स एंड गुलाब्स’ और ‘फैमिली मैन’ लिखने वाले सुमन कुमार ने फिल्म के निर्देशक एस शशिकांत के साथ मिलकर क्रिकेट की पृष्ठभूमि में एक अच्छा थ्रिलर लिखा है।
