4/April/2025 Fact Recorder
{“_id”:”67eebf886fc917435c047716″,”slug”:”ipl-2025-kkr-vs-srh-ishan-kishan-who-started-with-century-remained-silent-in-three-innings-fans-lashed-out-2025-04-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IPL 2025: शतक के साथ सत्र का आगाज करने वाले ईशान किशन का बल्ला तीन पारियों में खामोश; फैंस ने लगाई लताड़”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन गुरुवार को एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्हें वैभव अरोड़ा ने पारी के तीसरे ओवर में अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना सके। आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच कोलकाता के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गत विजेता टीम ने 201 रन का लक्ष्य तैयार किया है।