3/April/2025 Fact Recorder
दादरी मंडी में सरसों लेकर पहुंचे किसान।
चरखी दादरी अनाज मंडी में सरकारी खरीद के तहत खरीदी गई सरसों का उठान कार्य भी करवाया जा रहा है। दादरी मंडी से सरसों का उठान करवा भंडारण के लिए रोहतक जिले के सांपला गोदाम पर भेजा जा रहा है। लेकिन वहां पर सरसों में खामियां बताकर रिजेक्ट किया जा रहा है औरl
आढ़तियों में रोष बता दे कि दादरी सहित प्रदेश की दूसरी मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद 15 मार्च से शुरू हो चुकी है। दादरी में सरसों में नमी की मात्रा अधिक होने, हैंडलिंग एजेंट देरी से बनने, खरीद एजेंसी का सर्वेयर देरी से आने आदि के कारण 13 दिन बाद खरीद शुरू हो पाई थी। बाद में सर्वेयर द्वारा ढेरियां रिजेक्ट करने पर हैंडलिंग एजेंट ने विरोध किया जिसके चलते भी खरीद प्रक्रिया प्रभावित हुई। वहीं अब गोदाम में जाने वाली सरसों को रिजेक्ट करने का मामला सामने आया है जिससे आढ़तियों में रोष है। साफ-सुथरी सरसों की जा रही रिजेक्ट: आढ़ती दादरी अनाज मंडी के आढ़ती विनोद गर्ग आदि ने कहा कि मंडी में सरसों की आवक लगातार जारी है। मंडी में किसान जो सरसों लेकर आ रहे हैं वह पूरी तरह से साफ-सुथरी है। इसके बावजूद भी मंडी में इलेक्ट्रिक झरने लगाकर सरसों को साफ किया जा रहा है और उसके बाद बैगों में भरकर उठान करवाया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद गोदाम में जाने के बाद सरसों को साफ नहीं होने की बात कहकर रिजेक्ट किया जा रहा है और गाड़ियां वापिस मंडी लौटाई जा रही है जिससे आढ़तियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानों का भुगतान होगा प्रभावित आढ़तियों ने बताया कि फसल खरीद के बाद उठान होने पर जे फॉर्म कटता है। उसके बाद ही किसानों को उनकी फसल का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों को रुपयों की जरूरत है लेकिन जिस प्रकार से गोदाम से गाड़ियों को रिजेक्ट कर वापिस भेजा जा रहा है इससे किसानों को भुगताना में देरी होगी और उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी। झरने लगवा दिए गए हैं: सचिव दादरी मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि पूरी गाड़ियां रिजेक्ट नहीं की गई है। कुछ बैग में डस्ट आदि अधिक होने पर उन्हें वापिस भेजा है। संबंधित हैंडलिंग एजेंट उनको साफ कर वापिस भेज देंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आढ़तियों, खरीद एजेंसी प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी आयोजित की गई है और मंडी में इलेक्ट्रिक झरने लगवा दिए गए हैं। भविष्य में इस प्रकार की समस्या नहीं आएगी।












