संसद बजट सत्र लाइव अपडेट लोकसभा पास वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा समाचार हिंदी में – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

10:32 AM, 03-APR-2025

‘वक्फ विधेयक संविधान का उल्लंघन’

कांग्रेस की संसदीय समिति की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि ‘कल वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लोकसभा में पारित कर दिया गया और आज यह राज्यसभा में पेश होगा। इस पर हमारी पार्टी का रुख साफ है कि यह संविधान का उल्लंघन है। यह भाजपा की ध्रुवीकरण की रणनीति का ही हिस्सा है।’

10:26 AM, 03-APR-2025

‘वक्फ विधेयक पर लड़ाई जारी रखेंगे और अदालत जाएंगे’

कांग्रेस सांसद और JPC सदस्य इमरान मसूद ने कहा, ‘संविधान को रौंदा जा रहा है। यह दुखद है कि संख्या (सांसदों की) के आधार पर चीजें चल रही हैं। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और अदालत जाएंगे।’

10:24 AM, 03-APR-2025

‘टैरिफ के मुद्दे पर ध्यान भटकाने की कोशिश’

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘देश की संसद रात 2 बजे तक चलाई जा रही थी और रात 1:30 बजे अमेरिका ने टैरिफ लगा दिया। देश और खासकर भाजपा के मतदाताओं को यह समझना चाहिए कि टैरिफ के मुद्दे से लोगों को भटकाने के लिए यह वक्फ(संशोधन) विधेयक पहले से ही योजनाबद्ध मुद्दा था ताकि अमेरिका 26% टैरिफ लगा सके।’

09:55 AM, 03-APR-2025

‘ऐसा लगता है बदले की भावना से बिल लाया गया’

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कहा, ‘नफरत की नींव पर यह बिल पास किया गया है। यह बिल कहीं न कहीं अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने के लिए और उनके मनोबल को तोड़ने के लिए लाया गया है। ऐसा लगता है कि एक बदले की भावना के साथ यह बिल लाया गया।’

09:54 AM, 03-APR-2025

संसद पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे।

08:47 AM, 03-APR-2025

Parliament Budget Session Live: ‘वक्फ विधेयक भाजपा की ध्रुवीकरण रणनीति का हिस्सा’, सोनिया गांधी का हमला

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस ने 2013 में तुष्टीकरण के लिए जो गलतियां की थीं, हमने उसे सुधारा है। गरीबों और महिलाओं का स्थान रखा गया है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में गरीबों को उनकी ज़मीन पर हक़ मिलेगा।’