2/April/2025 Fact Recorder
शव मिलने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम।
फरीदाबाद के मवई इलाके में एक युवती का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई है। राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवती की उम्र 25 से 30 साल के बीच आंकी गई है। शव एक बोरे में बंद मिला, जिसे बाद में एक बैग में पैक कर नहर किनारे फेंका गया था। युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में था और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे।
हत्या करके शव फेंका गया डीसीपी सेंट्रल ऊषा ने बताया कि कहीं और हत्या करके शव को यहां फेंका गया है। शव की हालत से अनुमान है कि यह करीब 6-7 दिन पुराना है। सिर कटा होने की वजह से अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। जांच में जुटी पुलिस पुलिस आसपास के सभी थानों से संपर्क कर रही है। वे पता लगा रहे हैं कि किसी थाने में इस युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज है या नहीं। जांच तेजी से जारी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।