रोहतक में मंत्री के सामने अफसर को बताया भ्रष्टाचारी: वकील ने लिया पूर्व डीसी का नाम, एचसीएस अधिकारी पर लगाए आरोप l

2/April/2025 Fact Recorder

रोहतक में कार्यक्रम के दौरान मंत्री अरविंद शर्मा के सामने बोलते हुए वकील गूगन।

रोहतक बार एसोसिएशन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के सामने बार के मुख्य चुनाव अधिकारी गूगन हुड्‌डा ने प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गूगन ने एक पूर्व डीसी का नाम लेते हुए उसे भ्रष्टाचारी करार दिया, जबकि एक एचसीए

वकील गूगन ने मंत्री के सामने कहा कि कुछ प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेस ने लगाए थे। वो आज अच्छे पैसे कमाकर अच्छी जगह खरीद रहे हैं या अच्छी जगह जा रहे हैं, वो भी किसी ना किसी से सेटिंग करके। गूगन ने नाम लेते हुए कहा कि वह किसी से डरते नहीं है। पूर्व डीसी की भ्रष्टाचार में संलिप्तता की 20 शिकायत उनके पास हैं।

पूर्व डीसी रिटायर होने के भी चाहता था लगना वकील गूगन ने मंत्री के सामने आरोप लगाया कि पूर्व डीसी का एक मंत्री फूफा था, जो पूर्व डीसी को रिटायर होने के बाद गुरुग्राम में लगाना चाहता था। इस मामले में वह तत्कालीन सीएम मनोहर लाल से मिले और मनोहर लाल ने उनकी बात को सुनते हुए पूर्व डीसी को रिटायर होने के बाद गुरुग्राम में नहीं लगायाl

कार्यक्रम में बोलते हुए वकील गूगन।

एचसीएस अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप वकील गूगन ने रोहतक की एक एचसीएस अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अधिकारी पहले आरटीए विभाग में रही और शुगर मिल की एमडी का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थी। इसके बाद हुडा विभाग में कार्यरत है। उनके पास वीडियो है अधिकारी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के।

वकील गूगन ने कहा कि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व मंत्री अरविंद शर्मा ने इस अधिकारी को बदलवाने का प्रयास भी किया, लेकिन नहीं बदलवा सके। अब यह एचसीएस अधिकारी गुरुग्राम कमेटी में जाना चाहती है, जिसके लिए एक नेता को 50 लाख रुपए दे रखे हैं। वकील का आरोप है कि इस अधिकारी के पास इतना पैसा है, जितना जज के पास भी नहीं मिला।

वकीलों को बुढ़ापा पेंशन में किया जाए शामिल वकील गूगन ने मंत्री अरविंद शर्मा से मांग की कि किसानों को 6 हजार रुपए मिलते है, बुढ़ापा पेंशन मिलती है, लेकिन वकीलों को इसमें शामिल नहीं किया जाता। वकीलों की हालत भी खराब है, इसलिए वकीलों को भी इसमें शामिल करवाया जाए। वहीं, किसानों की समस्याओं को भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका व पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा को बता रखा है, वह बता देंगे।