1/April/2025 Fact Recorder
बदमाशों ने आंखों में मिर्ची पाउडर डाला।
हरियाणा के पानीपत में सिवाह खेल स्टेडियम के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक कार लूट का प्रयास किया गया। कार में लिफ्ट लेकर बैठे बदमाशों ने कार मालिक की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। पीड़ित ने चलती कार को ऑटो स्विच ऑफ मोड़ पर कर दिया। जिससे कार बंद हो गई।
बस स्टैंड तक मांगी थी लिफ्ट सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में जयकिशन ने बताया कि वह गांव रिसालू का रहने वाला है। 30 मार्च की दोपहर 2: 30 बजे वह अपने घर से अपने बेटे को बस स्टैंड सिवाह से लेने के लिए चला था। रास्ते में उसने चौटाला रोड स्थित पंप से गाड़ी में CNG डलवाई। जब वह यहां से कुछ आगे निकला तो सड़क पर दो युवकों ने गाड़ी को हाथ देकर रुकने का इशारा किया। उन्होंने बस स्टैंड जाने के लिए लिफ्ट मांगी। इसके बाद एक युवक आगे साइड वाली सीट पर व दूसरा पिछली सीट पर बैठ गया।
सेक्टर 29 थाना पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए है।
बदमाशों ने पीछे दौड़कर चाबी छीननी चाही
दोपहर करीब 2:40 बजे जब वे सिवाह स्टेडियम के पास पहुंचा, तो दोनों लड़कों ने गाड़ी को रोकने के लिए कहा। उसने गाड़ी साइड में रोकनी चाही, तो इसी दौरान आगे बैठे बदमाश ने एकदम हाथ में ली हुई थैली से लाल मिर्च पाउडर निकाल कर उसके मुंह पर मारा। जिससे मिर्ची पाउडर उसकी आंखों में गया।
जयकिशन ने गाड़ी को ऑटो मैटिक स्विच से बंद कर दिया और नीचे उतर कर भागने लगा। दोनों उसके पीछे दौड़े और उससे मारपीट कर हाथ से चाबी छीनने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों के दो और साथी वहां आ गए थे। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई तो चारों बदमाश वहां से फरार हो गए।












