Hisar-Hansi-VIP-phone-number-fraud-Facebook-advertisement-cyber-crime-update | हांसी में युवक को VIP नंबर की चाहत पड़ी भारी: 4.79 लाख की धोखाधड़ी, फेसबुक पर भेजा था लुभावना विज्ञापन – Hansi News

हिसार जिले के हांसी में ऑनलाइन फ्रॉड का एक अनोखा मामला देखने को मिला, जब फेसबुक पर VIP फोन नंबर का विज्ञापन देख लालच में आए व्यक्ति को लाखों रुपए की चपत लग गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जालसाज ने खुद को हांसी से बताया

साइबर थाना हांसी में दी शिकायत में हांसी के सिसाय पुल के मंगल ने बताया कि वह नक्शा नवीस का काम करता है और उसने फेसबुक पर VIP फोन नंबर का विज्ञापन देखा। जिसमें उसे एक नंबर पसंद आया। मंगल ने व्यक्ति से संपर्क साधा, तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम हरविंदर बताया जो कि स्वयं को हांसी का रहने वाला बता रहा था। हरविंदर ने मंगल को विश्वास दिलाया कि वह मोबाइल सिम बेचने का कार्य करता है।

दोनों के बीच 4500 रुपए में सौदा तय

जिओ कंपनी का मोबाइल नंबर वीआईपी है, इसको बेचना चाहता है। दोनों के बीच 4500 रुपए में सौदा तय हुआ और वह मंगल वह नंबर लेने के लिए सहमत हो गया। रविंद्र ने मंगल से 4500 रुपए की मांग की, कि वह उसको पोर्ट कोड दे देगा, जिसकी सहायता से वह किसी भी डीलर से इसी नंबर का दूसरा सिम निकलवा सकता है। 4500 रुपए लेकर हरविंदर ने मंगल को पोर्ट कोड दे दिया और वह पोर्ट कोड मान्य भी हो गया।

बिल पेंडिंग बताकर पैसे करवाए ट्रांसफर

मंगल ने इस वीआईपी नंबर की डुप्लीकेट सिम निकलवा लिया। शाम को हरविंदर ने फोन करके कहा कि जिस कंपनी से उसने यह पहले सिम ले रखा था, उसका बिल बकाया है, जो तुम्हें चुकाना होगा। हरविंदर ने मंगल को विश्वास में लेकर धीरे-धीरे कर अपने मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर करवाता रहा। हरविंदर ने कहा कि यह फाइल अब अन्य अधिकारी के पास चली गई है और उसे मंगल की बात करवा दी।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

उस व्यक्ति ने भी मंगल से अलग-अलग खातों में काफी पैसे ट्रांसफर करवा लिए। इस दौरान अपना खाता खाली करने के बाद मंगल ने उधार लेकर भी पैसा इन लोगों के खाते में ट्रांसफर किया। पुलिस को दी शिकायत में मंगल ने बताया कि उसके खाते से 4 लाख 79 हजार 670 रुपए हड़प लिए हैं। मंगल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।