Rohtak-Meham-Chaubisi-p महम में शहीद भगत सिंह की याद में निकाली यात्रा: चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने किया स्वागत, हुसैनीवाला से शुरू हुई l

31/March/2025 Fact Recorder

महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर पहुंची पैदल यात्रा।

हुसैनीवाला से शहीदों की समाधि से मिट्टी लेकर निकली पैदल यात्रा रोहतक जिले के महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर पहुंची। महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत प्रधान सुभाष नंबरदार ने खाप की ओर से यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे नवीन दलाल ने बता

मांडौठी गांव का भगत सिंह से विशेष संबंध

यह यात्रा 2 अप्रैल को झज्जर जिले के मांडौठी गांव पहुंचेगी। मांडौठी गांव का भगत सिंह से विशेष संबंध है। यहीं पर भगत सिंह के साथी पंडित मांगेराम ने वह बम बनाया था, जो बाद में संसद में फेंका गया था। महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत के प्रधान सुभाष नंबरदार और प्रवक्ता कृष्ण बड़ाली ने महत्वपूर्ण मांग रखी।

यात्रा का स्वागत करते हुए महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत।

यात्रा का स्वागत करते हुए महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत।

शहीद परिवारों को आरक्षण देने की मांग

उन्होंने कहा कि राज्यसभा में शहीद परिवारों को आरक्षण मिलना चाहिए। साथ ही आजादी के क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दिया जाए। नवीन दलाल ने बताया कि मांडौठी गांव में शहीद भगत सिंह की 111 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यात्रा के स्वागत में ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरे पर दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।