Himachal Jairam Thakur Taunt Chief Secretary 6 Month Extension CM Sukhu News Update | मुख्य सचिव के सेवा विस्तार पर जयराम ठाकुर का तंज: कहा- सुक्खू सरकार अपने वचनों के विपरीत कर रही काम, स्पष्टीकरण मांगा – Shimla News

शिमला में जयराम ठाकुर ने पीएम के कार्यक्रम को सुना।

हिमाचल प्रदेश में मुख्य सचिव को दिए गए 6 महीने के सेवा विस्तार पर सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार के इस फैसले पर तंज कसा है।

.

रविवार को शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार अलग तरह के फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसलों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। लेकिन सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे अन्य अधिकारियों का मनोबल प्रभावित न हो। यह सरकार की जिम्मेदारी है।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए वे उनकी सरकार पर रिटायर्ड और टायर्ड अधिकारियों को लेकर आरोप लगाते थे। अब उन्हें अपने इस फैसले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार वचन के विपरीत काम कर रही है।

जयराम ​​​​​​- दवाइयों के सैंपल फेल होने को गंभीरता से ले सरकार वहीं हिमाचल प्रदेश में बनी 36 दवाइयों के सैंपल फेल होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को इस विषय पर और गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दवाइयों के सैंपल होने का मतलब सीधा-सीधा मनुष्य के जीवन से खिलवाड़ है, जिंदगी बचाने के लिए ली जाने वाली दवा जान ना ले ले, सरकार को इस विषय पर अधिक ध्यान देना चाहिए. और इस मामले को गंभीरता से लेना चाइए।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में नेताओं व कार्यकर्ताओं संग शिमला में पीएम मोदी के कार्यक्रम को भी सुना। कार्यक्रम के बाद उन्होंने प्रदेश प्रदेशवासियों को हिन्दू नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से अलग-अलग तरीकों से देश को प्रेरित करने का काम करते हैं।