Illegal gambling, satta | Betting racket | Hisar crime branch | Vishwakarma Chowk | Update News | हांसी में ‘आओ सट्टा लगाओ’ चिल्लाता सट्टेबाज गिरफ्तार: एक के बदले 80 रुपए का लालच, फर्जी ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस; 21 हजार बरामद – Hansi News

हिसार जिले के हांसी में सट्टेबाजी का अवैध धंधा खुलेआम चल रहा है। विश्वकर्मा चौक से जींद जाने वाली सड़क पर अनाज मंडी के गेट पर एक युवक खड़ा होकर जोर-जोर से ‘आओ सट्टा लगाओ, किस्मत आजमाओ’ की आवाजें लगा रहा था। पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आरो

पुलिस ने एक सिपाही अंकुर को सादी वर्दी में ग्राहक बनकर भेजा। सिपाही ने आरोपी के पास जाकर 100 रुपए का सट्टा लगाने को कहा आरोपी ने बिना किसी संदेह के सिपाही से पैसे लेकर उसे पर्ची थमा दी। इस दौरान सिपाही ने मौका देखकर अपनी टीम को इशारा कर दिया, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया।

सट्टे का हिसाब-किताब और नकदी बरामद पकड़े गए आरोपी की पहचान हांसी की मुल्तान कॉलोनी के रहने वाले पिंटू के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से गत्ते के टुकड़े पर लिखा सट्टे का हिसाब-किताब और 21 हजार 100 रुपए की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

इस घटना ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि महज कुछ मीटर की दूरी पर ही पुलिस चौकी स्थित है। आरोपी सरेआम आवाज लगाकर लोगों को सट्टे की अवैध कारोबारी में आने के लिए बुला रहा था।