
यूपी के बुलंदशहर स्थित छतारी थाना क्षेत्र के नारऊ गांव में शनिवार शाम को नवरात्र से पहले मां दुर्गा की मूर्ति किसी अज्ञात ने खंडित कर दी। यह देख स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ गया। रात तक अलग-अलग हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। वहीं सूचना पर सीओ डिबाई समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

2 4 का
मंदिर पर जमा हुए ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
माता की मूर्ति और मंदिर की चोटी मिली टूटी
हिन्दू युवा वाहिनी पूर्व संगठन महामंत्री मंगल सिंह ने बताया कि नारऊ गांव में पटवारी मंदिर है, जहां प्राचीन मूर्तियां स्थापित है। नवरात्र पर मंदिर में संकीर्तन व पूजा अर्चना होती है। इसी के चलते शनिवार शाम को नारऊ गांव के लोग मंदिर में तैयारी करने गए तो देखा कि मंदिर की चोटी टूटी हुई थी। अंदर मा दुंगा की मूर्ति का एक हाथ टूटा हुआ था और शिव परिवार की मूर्तियों से भी छेड़छाड़ की गई थी।

3 4 का
मंदिर पर जमा हुए ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
मंदिर पर जमा हुए ग्रामीण
इस पर ग्रामीणों ने अन्य लोगों को जानकारी दी। धीरे-धीरे आक्रोशित ग्रामीण मंदिर पर जमा हो गए। वहीं सूचना मिलने पर रात को हिन्दू युवा वाहिनी, बजरंग दल और सनातन रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ता मंदिर के बाहर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

4 4 का
दुर्गा माता की मूर्ति खंडित
– फोटो : अमर उजाला
पुलिस करा रही ग्रामीणों को शांत
सीओ डिबाई शोभित कुमार का कहना है कि मंदिर किस कारण से खंडित हुई है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल नई मूर्ति के स्थापना को लेकर ग्रामीणों से वार्ता की गई। गांव में स्थिति सामान्य है और पुलिस बल तैनात किया गया है।