Durga Mata Idol Vandalized Before Navratri In Bulandshahr – Amar Ujala Hindi News Live

लोडर


यूपी के बुलंदशहर स्थित छतारी थाना क्षेत्र के नारऊ गांव में शनिवार शाम को नवरात्र से पहले मां दुर्गा की मूर्ति किसी अज्ञात ने खंडित कर दी। यह देख स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ गया। रात तक अलग-अलग हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। वहीं सूचना पर सीओ डिबाई समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।




ट्रेंडिंग वीडियो

Durga Mata idol vandalized before Navratri in Bulandshahr

2 4 का

मंदिर पर जमा हुए ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला


माता की मूर्ति और मंदिर की चोटी मिली टूटी

हिन्दू युवा वाहिनी पूर्व संगठन महामंत्री मंगल सिंह ने बताया कि नारऊ गांव में पटवारी मंदिर है, जहां प्राचीन मूर्तियां स्थापित है। नवरात्र पर मंदिर में संकीर्तन व पूजा अर्चना होती है। इसी के चलते शनिवार शाम को नारऊ गांव के लोग मंदिर में तैयारी करने गए तो देखा कि मंदिर की चोटी टूटी हुई थी। अंदर मा दुंगा की मूर्ति का एक हाथ टूटा हुआ था और शिव परिवार की मूर्तियों से भी छेड़छाड़ की गई थी।


Durga Mata idol vandalized before Navratri in Bulandshahr

3 4 का

मंदिर पर जमा हुए ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला


मंदिर पर जमा हुए ग्रामीण

इस पर ग्रामीणों ने अन्य लोगों को जानकारी दी। धीरे-धीरे आक्रोशित ग्रामीण मंदिर पर जमा हो गए। वहीं सूचना मिलने पर रात को हिन्दू युवा वाहिनी, बजरंग दल और सनातन रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ता मंदिर के बाहर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।


Durga Mata idol vandalized before Navratri in Bulandshahr

4 4 का

दुर्गा माता की मूर्ति खंडित
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस करा रही ग्रामीणों को शांत

सीओ डिबाई शोभित कुमार का कहना है कि मंदिर किस कारण से खंडित हुई है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल नई मूर्ति के स्थापना को लेकर ग्रामीणों से वार्ता की गई। गांव में स्थिति सामान्य है और पुलिस बल तैनात किया गया है।