बहादुरगढ़ के बालौर में प्रशासन का रात्रि ठहराव: समस्याओं का समाधान मंच, डीसी ने किया जनसंवादl

28/March/2025 Fact Recorder

बालौर गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में प्रशासन ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं।

हरियाणा के झज्जर जिले के बालौर गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत पूरा प्रशासन पहुंचा और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम आम जन से सीधा संवाद करने का सबसे आसान तरीका बना है। सीधे संवाद में ग्

रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बालौर गांव में डीसी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। विभागों ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

गावं में विभागों के कैंपों में निरीक्षण करते डीसी।

डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि ग्रामीण बेझिझक होकर अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखें। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं की भी भागीदारी रही और उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवाया। डीसी ने कहा प्रशासन जनता की सेवा के लिए तत्पर है। रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन खुद गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कर रहा है। डीसी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते डीसी।

रात्रि ठहराव में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी

रात्रि ठहराव में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याएं डीसी के समक्ष रखी। जिनमें बिजली, सड़क, स्वच्छता, पेयजल, शिक्षा से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए और ग्रामीणों को लाभ मिले। डीसी ने कहा कि जिन समस्याओं का मौके पर समाधान संभव था उनका किया गया है व अन्य समस्याओं के लिए अधिकारियों को तय समय में समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

शिकायतों की मॉनिटरिंग डीसी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से आमजन अपने आप को असहाय नहीं समझता और ग्रामीणों की समस्याएं दर्ज होती हैं। उनका पूरी गंभीरता के साथ समाधान किया जा सकता है। रात्रि ठहराव के दौरान शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि ग्रामीणों की संतुष्टि हो। उन्होंने रात्रि ठहराव में मौजूद सभी अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में देर रात पहुंचे डीसी, डीसीपी और प्रशासनिक अधिकारी।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में देर रात पहुंचे डीसी, डीसीपी और प्रशासनिक अधिकारी।

डीसीपी ने साइबर क्राइम के लिए जागरूक किया डीसीपी मयंक मिश्रा ने कहा कि युवा गांव के विकास में योगदान दें। युवा नशे से दूर रहें व अपने सर्वांगीण विकास पर फोकस करें। युवा खेलों से जुड़े। नशे के जो आदी हैं वह भी नशे को छोड़कर अच्छा नागरिक बन सकता है। उन्होंने कहा कि नशे के बारे में कोई भी ग्रामीण पुलिस को सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। ग्रामीणों को साइबर क्राइम को लेकर भी जागरूक किया। विभागों के कैंपों का ग्रामीणों ने उठाया लाभ बालौर गांव में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के सहयोग से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी जांच करवाई। इसके अलावा, रोडवेज, कृषि एवं किसान कल्याण, जनस्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास सहित कई विभागों ने अपने कैंप लगाए।