Faridabad house outside Scorpio car theft | फरीदाबाद में घर के बाहर से स्कॉर्पियो चोरी: होंडा अमेज कार में सवार होकर आए बदमाश, लगाई थी फर्जी नंबर प्लेट – Faridabad News

स्कॉर्पियो मलिक राहुल जानकारी देते हुए

फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी में चोरों ने एक नए तरीके से वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने फर्जी नंबर प्लेट वाली होंडा अमेज कार का इस्तेमाल कर एक स्कॉर्पियो को चुरा लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

स्कॉर्पियो के मालिक राहुल ने बताया कि उन्होंने रात को अपनी गाड़ी रोजाना की तरह पार्क की थी। सुबह जब वह उठे तो गाड़ी गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कुछ युवक होंडा अमेज कार में सवार होकर आए और उनकी स्कॉर्पियो कार चोरी कर फरार हो गए।

राहुल कुछ महीनों पहले ही इस इलाके में रहने आए हैं। उन्होंने संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। पीड़ित ने पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी की मांग की है।