![]()
मामले में कार्रवाई करती सदर पुलिस
कैथल के गांव क्योड़क में एक आरोपी ने एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 8 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। रुपए लेने के बाद आरोपी ने उसे जल्द विदेश भेजने की बात कहकर टूरिस्ट वीजा की फोटो भेज दी। जांच के दौरान यह वीजा नकली पाया गया। इस संबंध में युवक ने सदर थाना
।
19 लाख में हुई बात
गांव क्योड़क निवासी कार्तिक ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि उनके गांव का सुमित उर्फ मीता युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। फरवरी 2024 में मीता उसे कहने लगा कि वह उसे दूरिस्ट वीजा पर कनाडा भेज देगा। उसने मीता की बात मान ली और 19 लाख रुपए में बात तय हो गई। सुमित उर्फ मीता ने उससे अलग-अलग समय में 12 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। आरोपी ने कहा कि उसे जल्द से जल्द विदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
नकली वीजा की फोटो भेजी
करीब दो माह बाद जब उन्होंने मीता से विदेश जाने को लेकर बातचीत की तो उसने उनके मोबाइल पर एक वीजा की फोटो भेज दी। जांच के पाया गया कि यह नकली वीजा की फोटो है। इसके बाद जब उन्होंने आरोपी से अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने उन्हें 4 लाख रुपए वापस दे दिए। बाद में बाकी रुपए नहीं दिए। ऐसा करके आरोपी ने उनके साथ 8 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है।
सदर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।












