24/March/2025 Fact Recorder
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में रात को सैलून ऑपरेटर पर 3 युवकों ने हमला कर दिया। हमलावर नशे में धुत थे। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर ऑपरेटर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने उसे CHC शाहाबाद पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दुकान में घुसे हमलावर
डीग गांव के रहने वाले अजय कुमार के मुताबिक, उसकी गांव में ही सैलून की दुकान है। वह रात काे अपनी दुकान पर काम कर रहा था। तभी शराब के नशे के धुत्त 3 युवक वहां पहुंचे और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। उसने उनको दुकान से जाने के लिए कह दिया, मगर उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उन्होंने उसके सिर में कोई चीज मार दी।
मौके पर पहुंची पुलिस चोट लगते ही उसके सिर से खून बहने लगा। शोर मचाने पर आरोपी माैके से भाग गए। उसने अपने घरवालों और डायल-112 को कॉल की। मौके पर पहुंचकर उसके पिता ने उसे CHC शाहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया। अजय ने मामले की शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।