Shimla Car Falls Deep Gorge One Died One Injure News Update | शिमला में 150 फीट खाई में गिरी कार: ड्राइवर की मौत, दूसरा साथी गंभीर घायल; डैम प्रोजेक्ट के कर्मचारी – Shimla News

शिमला में एक कार बेकाबू होकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप से घायल है। ड्राइवर की पहचान चंबा जिले के भरमौर तहसील के गांव सोपा का रहने अनिल (28) के रूप में हुई है।

.

हादसा सुन्नी में लुहरी-सुन्नी रोड पर खैरा के पास शनिवार देर रात हुआ। कार बेकाबू होकर रोड से करीब 150 फीट नीचे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट साइट में जा गिरी। कार में सवार दूसरे व्यक्ति की पहचान संजय कुमार (25) के रूप में हुई है। वह मंडी के करसोग तहसील के गांव परलोग का निवासी है। दोनों सुन्नी डैम के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में काम करते थे।

स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। थाना सुन्नी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही हादसे की वजह बताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।