Fatehabad Gau Rakshak Rescue Four Bulls Smuggling Case | टोहाना में गोरक्षकों ने बैलों से भरा कैंटर पकड़ा: पंजाब से यूपी जा रहा था ड्राइवर, गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज – Tohana News

फतेहाबाद में जाखल बस स्टैंड के पास गोरक्षा दल के सदस्यों ने एक कैंटर से 4 बैलों को बरामद किया है। गौ रक्षा दल की टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब से एक कैंटर गोकशी के लिए यूपी जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

गोरक्षक साहिल और उनके साथी सुशील ने 22 मार्च को रात साढ़े 9 बजे यह कार्रवाई की। वे बस स्टैंड पर खड़े हो थे तभी गोरक्षकों ने दिल्ली नंबर के कैंटर की तलाशी ली। कैंटर पंजाब के चोटियां की तरफ से आ रहा था। पूछताछ में ड्राइवर ने स्वीकार किया कि बैलों को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था।

यूपी का रहने वाला कैंटर ड्राइवर

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया। कैंटर ड्राइवर अमित यादव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जाखल मंडी के वार्ड 7 के रहने वाले साहिल की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गौ संवर्धन अधिनियम 2015 की धारा 3, 5, और 13 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि साहिल कुमार के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।