IPL 2025: सुनील नरीन को हिट विकेट क्यों नहीं दिया गया? समझाया MCC कानून और नियम KKR बनाम RCB IPL – AMAR UJALA HINDI NEWS LIVE

IPL 2025: सुनील नरीन को हिट विकेट क्यों नहीं दिया गया? MCC कानून और नियम KKR बनाम RCB IPL समझाया

सुनील नरेन
– फोटो: IPL/BCCI/स्टार स्पोर्ट्स स्क्रीन ग्रैब

विस्तार


आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही हाईवोल्टेज ड्राम देखने को मिला। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डेन्स में यह मुकाबला खेला गया। कोलकाता की पारी के दौरान ओपनिंग कर रहे सुनील नरेन का बल्ला स्टंप्स पर लगा और बेल्स भी गिर गईं, लेकिन आरसीबी के खिलाड़ियों के अपील करने के बावजूद उन्हें हिट विकेट नहीं दिया गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शंस आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि नरेन आउट थे और अंपायर ने गलत फैसला लिया, जबकि कुछ का कहना है कि नियम के मुताबिक नरेन आउट नहीं थे और अंपायर्स ने सही फैसला लिया। आइए हम जानते हैं कि यह घटना क्या है और नियम क्या कहते हैं…

ट्रेंडिंग वीडियो