himachal-high-court-transfers-19-judicial-officers-major-reshuffle-update | हिमाचल हाईकोर्ट ने किया सेवाओं में फेरबदल: 19 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, राजेश तोमर परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण अध्यक्ष नियुक्त – Shimla News

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने न्यायिक सेवाओं में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इस फैसले में 19 न्यायिक अधिकारियों का तबादले कर दिए है। देर रात इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार न्यायिक अकादमी के निदेशक योगेश जसवाल को सिरमौर का

.

जज पंकज शर्मा बनेंगे हाईकोर्ट के नए रजिस्ट्रार

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार पारस डोगर मंडी के नए जिला जज होंगे। सिरमौर के जिला जज हंस राज को न्यायिक अकादमी घंडल का निदेशक बनाया गया है। मंडी के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पद पर नितिन कुमार की नियुक्ति की गई है। रोहड़ू के अतिरिक्त जिला जज पंकज शर्मा हाईकोर्ट के नए रजिस्ट्रार बनेंगे। धर्मशाला के अतिरिक्त जिला जज अनिल कुमार का तबादला रोहड़ू किया गया है।

दीपाली गंभीर को नूरपुर में ही पदोन्नति

वरिष्ठ सिविल जज स्तर पर भी कई बदलाव हुए हैं। निरंजन सिंह को अंब से शिमला, अशोक कुमार को शिमला से कसौली और गौरव कुमार को रामपुर बुशहर से पालमपुर भेजा गया है। प्रशांत सिंह नेगी को कसौली से अंब और बलजीत को नूरपुर से रामपुर बुशहर स्थानांतरित किया गया है। दीपाली गंभीर को नूरपुर में ही पदोन्नति दी गई है। विशाल तिवारी का तबादला आनी से पांवटा साहिब किया गया है।

सभी स्थानांतरित अधिकारियों को 4 अप्रैल 2025 तक नए पद का कार्यभार संभालना होगा। क्रम संख्या 14 के न्यायिक अधिकारी को यात्रा भत्ता और कार्यभार ग्रहण काल का भत्ता नहीं दिया जाएगा।