Fraud name part time job Jhajjar city model town young Task offer cyber fraud crime update | झज्जर में पार्ट टाईम जॉब के नाम पर फ्रॉड: टेलीग्राम लिंक के जरिए लाखों की ठगी, बोनस देकर जाल में फंसाया – Jhajjar News

हरियाणा के झज्जर में एक युवक के साथ साइबर ठगों ने पार्ट टाईम जॉब के नाम पर लाखों रूपए का फ्रॉड किया गया है। युवक को टेलीग्राम लिंक के जरिए पहले बोनस देकर जाल में फंसाया गया और फिर उसके साथ ठगी की गई है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रव

झज्जर शहर में एक युवक को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह ने लाखों रूपए का चुना लगा दिया। शहर के ही मॉडल टाउन निवासी एक युवक जो कि प्राईवेट नौकरी करता है। पार्ट टाईम जॉब का मैसेज देख युवक ने उसे जॉइन किया और साइबर ठगों के टास्क जाल में उलझ गया।

पहले बॉनस फिर फ्रॉड पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि टेलीगाम पर पार्ट टाइम मैसेज भेज कर ठगों ने उसकी आइडी बनाई और शुरू में जाल में फंसाने के लिए बोनस टास्क दिया गया। जिसमें ठगों ने उस युवक का मुनाफा करवाया और तुरंत खाते में 650 रूपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद ठगों 30 हजार तक की राशि का फायदा करवाया और बाद में उसे लाखों का चूना लगा दिया।

पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि आईडी बनने के बाद उसके खाते में बोनस आया। फिर उसके पास 10 हजार का टास्क आया जो पास हो गया और मुनाफा सहित 14.9 हजार रूपए मिले। इसके बाद अगले टास्क में 30 हजार का मुनाफा हुआ।

टास्क के जाल में फंसा युवक युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पास 50 हजार के टास्क का ऑफर आया जिस पर अच्छा मुनाफा होने वाला था। टास्क में 50 हजार लगाए लेकिन आईडी में 88 हजार रूपए माइनस दिखाने लगा। इस पर फिर उसे फायदे का लालच देकर टास्क भेजा और 88 हजार रूपए भी ठगों ने जमा करवा लिए। अकाउंट में अंतिम राशि माइनस के रूप में 1.88 लाख फिर से युवक की आईडी पर दिखी और चापलूसी से ठगों ने वह राशि भी युवक से जमा करवा ली।

सुपर ऑफर में फंसाने का प्रयास युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अब तक 3.26 लाख रूपए गंवा चुका था और ठगों ने फिर से 5.46 लाख रूपए माइनस दिखाए और कहा कि आपके लिए सुपर ऑफर है आप जैसे ही ये टास्क पूरा करते हैं तो आपको 12 लाख का मुनाफा होगा। जिस पर उसे शक हुआ और पुलिस को शिकासत दी है।