Haryana 12th Class and D.El.Ed HBSE Board Exam Update | हरियाणा में आज 12वीं व डीएलएड परीक्षा: 5252 परीक्षार्थी देंगे पेपर, अब तक बोर्ड एग्जाम में पकड़े 522 नकलची – Bhiwani News

परीक्षा देकर सेंटर से बाहर आते विद्यार्थी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में शनिवार को 12वीं व डीएलएड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 22 तार्च को संचालित होने वाली सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) सैनिक विज्ञान/नृत्य/मनोविज्ञान एवं संस्कृत व्याकरण भाग-1 (आर्ष पद्धति गुरूक

वहीं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) बचपन और बच्चों का विकास विषय की परीक्षा में 1176 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे। शुक्रवार को आयोजित परीक्षा के दौरान 2 नकलचियों को पकड़ा। उप मंडल प्रश्नपत्र उड़नदस्ता उचाना ने अनुचित साधन प्रयोग के 2 मामले दर्ज किए।

परीक्षा केंद्र पर अपना रोल नंबर चेक करते हुए परीक्षार्थी

परीक्षा केंद्र पर अपना रोल नंबर चेक करते हुए परीक्षार्थी

अब तक पकड़े 522 नकलची हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में अब तक करवाई गई सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं में कुल 522 नकलची पकड़े जा चुके हैं। वहीं ड्यूटी में कोताही बरतने पर 71 पर्यवेक्षक, 2 लिपिक व 3 केंद्र अधीक्षक को रिलीव किया गया है। इधर, नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथी सेंटरों के बाहर पुलिस का पहरा भी लगाया गया है।

रद्द 10वीं की परीक्षा 27 व 12वीं की 29 मार्च को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई 10वीं-12वीं (शैक्षिक) परीक्षा में कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द विषयों की पुन: सेकेंडरी परीक्षा 27 व सीनियर सेकेंडरी की 29 मार्च को दोपहर साढ़े 12 से साढ़े 3 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। इस परीक्षा में 2044 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 12वीं के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने के कारण मुख्य परीक्षा में प्रविष्ट नहीं हो सके थे, ऐसे परीक्षार्थियों की परीक्षा भी 29 मार्च को दोपहर साढ़े 12 से साढ़े 3 बजे तक संचालित होगी।

12वीं की परीक्षाएं 29 मार्च को होंगी समाप्त बता दें कि हरियाणा में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षा 19 मार्च को समाप्त हो चुकी है। वहीं कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को होगी। परीक्षाएं केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक (3 घंटे) आयोजित की जाती हैं।

5.16 विद्यार्थी परीक्षा में हुए शामिल सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 475620 व डिस्टेंस के 41167) परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें से 2 लाख 72 हजार 421 लड़के व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 277460 तथा 12वीं के 198160 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं मुक्त विद्यालय परीक्षा में 10वीं के 15935 तथा 12वीं के 25232 परीक्षार्थी शामिल हैं।