चुराह की 50 अनाथ बच्चियां चंबा में अस्थायी ठिकाने पर, आधुनिक बालिका आश्रम अब भी खाली

19 मई, 2025 Fact Recorder

चुराह (चंबा)। चुराह विधानसभा क्षेत्र की 50 अनाथ बच्चियां आज भी स्थायी सहारे से वंचित हैं। चिल्ली में चार करोड़ रुपये की लागत से बना आधुनिक बालिका आश्रम पूरी तरह तैयार होने के बावजूद अभी तक चालू नहीं किया गया है।

एनएचपीसी बैरा सियुल पावर स्टेशन संगवानी ने इस आश्रम का निर्माण करवाकर संबंधित विभाग को सौंप भी दिया है, लेकिन बच्चियों को अब तक नए भवन में शिफ्ट नहीं किया गया है। इसका कारण आश्रम का अब तक उद्घाटन न होना बताया जा रहा है।

इस समय सभी बच्चियां जिला मुख्यालय चंबा में एक अस्थायी भवन में रह रही हैं, जहां उन्हें सीमित सुविधाएं मिल पा रही हैं। उधर, चिल्ली में बना नया आश्रम लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, मेस और अन्य सुविधाओं से लैस है, लेकिन राजनीति और प्रशासनिक देरी के चलते इसका लाभ बच्चियों को नहीं मिल पा रहा।

स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि इस स्थिति को लेकर नाराज हैं।

क्या बोले स्थानीय लोग और नेता:

  • यशवंत खन्ना, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी:
    “बालिका आश्रम को शीघ्र चालू करवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।”

  • हंसराज, विधायक चुराह:
    “यदि सरकार उद्घाटन की राजनीति कर रही है, तो चुराह की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।”

  • विपिन राजपूत, स्थानीय निवासी:
    “अनाथ बच्चियां इस समय जिस भवन में रह रही हैं, वहां उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं।”

  • नरेंद्र कुमार, स्थानीय निवासी:
    “सरकार और प्रशासन को बच्चों के हित में जल्दी से जल्दी आश्रम शुरू करवाना चाहिए।”

तहसीलदार आशीष ठाकुर ने बताया कि विभाग से जानकारी लेकर बच्चियों को जल्द चिल्ली के आश्रम में शिफ्ट करने की व्यवस्था की जाएगी।